शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के प्रतिनिधिमंडल की राज्यपाल के साथ बैठक टली

 16 Nov 2019  761

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जिस तरह शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सक्रियता बढ़ी, उससे लग रहा था कि सरकार का गठन निकट भविष्य में ही हो जाएगा, मगर ऐसा हो नहीं पा रहा है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के प्रतिनिधिमंडल की बैठक अगले नोटिस तक के लिए टल गई है. यह मुलाकात शाम साढ़े चार बजे तय थी. लेकिन, इसके टलने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. शुक्रवार को न्यूनतम साझा कार्यक्रम (कॉमन मिनिमम प्रोग्राम) तय होने के बाद तीन दलों के नेताओं की राज्यपाल के साथ मुलाकात तय की गई थी. उधर, शिवसेना ने यह साफ कर दिया है कि वे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले होनेवाली एनडीए की बैठक में हिस्सा लेगी. गौरतलब है कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस गठबंधन में सस्पेंस को लेकर महाराष्ट्र में इस हफ्ते की शुरुआत में राष्ट्रपति शासन लगाया गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में संवाददाताओं बात करते हुए कहा कि एनसीपी चीफ शरद पवार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच रविवार को मुलाकात हो सकती है, जिसमें आगे के कदम के बारे में चर्चा होगी. महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना खुलकर आमने सामने आ चुकी हैं. इस बीच शनिवार को भी शिवसेना की ओर से भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया गया. मुखपत्र सामना में कहा गया कि भाजपा जिस तरह से राज्य में सरकार बनाने का विश्वास दिखा रही है उससे हॉर्स ट्रेडिंग के संकेत मिल रहे हैं. शिवसेना और भाजपा का 30 साल पुराना गठबंधन टूट चुका है. शिवसेना और भाजपा के बीच अब जुबानी तीर चल रहे हैं. इस बीच शिवसेना भाजपा पर लगातार हमलावर रही है. शनिवार को संजय राउत ने बशीर बद्र का एक शेर ट्वीट किया है ' यारों नये मौसम ने ये एहसान किया है. याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते.' माना जा रहा है कि राउत ने यह ट्वीट भाजपा को निशाने पर लेकर किया है.