दिल्ली विधान सभा चुनाव में प्रशांत किशोर को प्रचार करने से सीएम नीतीश ने रोका

 21 Jan 2020  687

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
प्रशांत किशोर को आधुनिक राजनीति का भले ही चाणक्य कहा जाता हो, मगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में होनेवाले विधान सभा के चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक के रूप में उन्हें उतारने से साफ़ इंकार कर दिया है. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी समेत सभी पार्टियों ने अपने लगभग सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के रूप में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) भी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जेडीयू ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. बड़ी बात यह है कि इस सूची में जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का नाम शामिल नहीं है. स्टार प्रचारकों में पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है, लेकिन प्रशांत किशोर और पवन वर्मा का नाम गायब है.