सिंधिया ने अपने ट्विटर से हटाया बीजेपी का नाम

 06 Jun 2020  628

संवाददाता/in24 न्यूज़.
हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थमने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर पर बीजेपी का नाम हटा दिया है. इससे लोगों में हैरानी है. मध्य प्रदेश में आने वाले कुछ महीनों में उपचुनाव होने वाले हैं।इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच पूर्व सांसद और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सोशल मीडिया अकाउंट ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के टि्वटर प्रोफाइल से बीजेपी हटाने की चर्चा छिड़ी हुई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर हैंडल पर अपना बायो बदल लिया है। सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से भाजपा हटा दिया है। इसके स्थान पर उन्होंने जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा है। इसके बाद से चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सिंधिया ने अपने प्रोफाइल में भाजपा जोड़ा ही नहीं था। हालांकि इसपर भाजपा या सिंधिया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि 18 सालों तक कांग्रेस के साथ रहने के बाद सिंधिया ने होली के दिन भाजपा का दामन थामा था। पार्टी में उनके आने के बाद उनके समर्थकों को शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल करने और उन्हें केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि उनके समर्थक पूर्व विधायकों को उपचुनाव का टिकट देने में भाजपा आनाकानी कर रही है। इसलिए सिंधिया ने ये कदम उठाया है। शिवराज कैबिनेट के विस्तार को लेकर कई बार संभावित तारीखों का अनौपचारिक ऐलान कर दिया गया। प्रदेश संगठन के साथ मुख्यमंत्री ने संभावित मंत्रियों की लिस्ट तैयार की, वह भी मीडिया में लीक हो गई लेकिन कैबिनेट विस्तार नहीं हो पाया। सिंधिया को नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल करने की अब कम चर्चा होती है.