बिहार में विधान सभा चुनाव से पहले छिड़ी भोजपुरी में जंग

 01 Jul 2020  617

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले ट्विटर पर भोजपुरी में जंग छिड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोजपुरी में ट्वीट कर रहे हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ट्विटर पर भोजपुरी में ही जबाब दे रहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने 30 जून की रात्रि भोजपुरी में ट्वीट किया कि ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढावला से देशभर के करोड़ों लोगन के फायदा होई। पीएम मोदी का यह ट्वीट 30 जून को उनके संबोधन को लेकर था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले अनाज का समय बढ़ाने की घोषणा की थी। इस ट्वीट के बाद एक जुलाई की सुबह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी भोजपुरी ट्वीट वार में कूद पड़ीं। उन्होंने प्रधानमंत्री के ट्वीट को कोट करते हुए उन्हें घेरने की कोशिश की और राज्य सरकार पर हमला किया। राबड़ी देवी ने ट्वीट किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, जून महीना में बिहार में मात्र 35.3 प्रतिशत वितरण भइल बा। अब रउआ बताईं ऐसे गरीब के दु जून रोटी मिली, गरीब लोग के राउर भाषण ना राशन चाहीं। जिस तरह विधान सभा चुनाव के पहले भोजपुरी वार शुरू है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है.