रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन पर मिलीं ढेरों बधाइयां

 10 Jul 2020  583
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जन्मदिन है. इस खास मौके पर पीएम मोदी समेत भारी संख्या में इन्हें बधाई मिल रही है. बता दें कि राजनाथ सिंह पार्टी में एक ऐसे पुल की भूमिका निभा रहे हैं, जो पुराने जनसंघी को आज की भाजपा से जोड़े हुए हैं। भाजपा के कद्दावर नेता और संघ के दुलारे कहे जाने वाले राजनाथ सिंह का जन्म दस जुलाई 1951 को वाराणसी के भाभोरा गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम राम बदन सिंह था। वह साधारण किसान परिवार से आते हैं। राजनाथ सिंह पढ़ने में काफी होशियार थे। उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से भौतिक शास्त्र में डिग्री ली और मिर्जापुर जिले में फिजिक्स के लेक्चरर बन गए। देश की राजनीति में इनके योगदान की सराहना की जाती है. बतौर रक्षा मंत्री भारत और चीन के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए इनके ही प्रयास से सेना के जवानों को आज़ादी दी गई.