राजस्थान फोन टैपिंग मामले में कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

 18 Jul 2020  534

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
फोन टैपिंग मामले को लेकर राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने हैं. राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच नेताओं का फोन टैप किए जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस और राजस्थान की गहलोत सरकार से फोन टैपिंग प्रकरण पर जवाब मांगा। उन्होंने पूछा कि क्या नेताओं का फोन टैप करने के लिए प्रक्रियाओं का पालन किया गया? भाजपा मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के बाद एक कोल्ड वार की स्थिति कांग्रेस पार्टी की सरकार में बनी रही। कल अशोक गहलोत ने स्वयं मीडिया के सामने आकर कहा है कि 18 महीने से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच में वातार्लाप नहीं हो रही थी। पात्रा ने कहा, क्या कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में खुद को बचाने के लिए असंवैधानिक तरीका अपना लिया है। क्या जो व्यक्ति राजनीति में हैं, उसके फोन टैप हो रहे हैं? बता दें कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के मतभेद से सरकार गिरने की नौबत आ गई थी. मगर फोन टैपिंग मामले ने इसमें और भी कैई सवाल जोड़ दिए हैं.