गहलोत ने साधा राज्यपाल पर निशाना

 24 Jul 2020  486

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजस्थान की सियासत में लगातार उबाल देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट वाले  प्रसंग से तिलमिलाए हुए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीधे राज्यपाल कलराज मिश्र को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। हाईकोर्ट के फैसले के बाद अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वह ऊपरी दबाव के कारण विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं। इसी मुद्दे पर गहलोत और राजयपाल की मुलाक़ात होनी है। मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि राज्यपाल ऊपरी दबाव के कारण विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं। हमने कल राज्यपाल महोदय को पत्र भेजकर निवेदन किया था कि विधानसभा का सत्र बुलाया जाए और उसमें राजनीतिक हालात, कोरोना पर चर्चा हो। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। हमारा मानना है कि ऊपर से दबाव के कारण मजबूरी में वो विधानसभा बुलाने के निर्देश नहीं दे रहे हैं। इस बारे में फिलहाल बीजेपी की प्रतिक्रिया नहीं आई है, ऐसे में गहलोत और राज्यपाल के मनमुटाव से राजस्थान में राजनीति किस करवट बैठे यह अभी नहीं कहा जा सकता।