गहलोत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी मायावती

 28 Jul 2020  529

संवाददाता/in24 न्यूज़.

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया सुश्री मायावती ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला है. राजस्थान में जारी सियासी संकट 19वां दिन भी जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में आज उनके आवास पर कैबिनेट की बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा सत्र आयोजन को लेकर चर्चा हो सकती है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि राजस्थान में चुनाव के बाद कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया था, लेकिन दुर्भाग्य से सीएम अशोक गहलोत ने बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिए हमारे सभी विधायकों को अपनी पार्टी में विलय करा दिया। बसपा सुप्रीमो ने छह विधायकों के कांग्रेस में विलय होने की घटना को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि बसपा पहले भी कोर्ट जा सकती थी, लेकिन हम उस समय का इंतजार कर रहे थे, जब अशोक गहलोत और कांग्रेस को सबक सिखाई जा सके। अब हमने कोर्ट जाने का फैसला किया है। मायावती ने कहा कि हम इस मुद्दे को जाने नहीं देंगे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। गौरतलब है कि मायावती के इस कदम से अशोक गहलोत की परेशानी बढ़ सकती है.