ममता पर राज्यपाल ने लगाया भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप

 31 Jul 2020  468

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन पर महामहिम राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भ्रष्टाचार जैसा गंभीर आरोप लगाया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक यूट्यूब वीडियो के माध्यम से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके शासन पर बड़ा निशाना साधा है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपने पहले यूट्यूब वीडियो में ममता सरकार पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हिंसा और भ्रष्टाचार ममता सरकार का हिस्सा हो चुके हैं. धनखड़ ने पश्चिम बंगाल राज्यपाल के रूप में अपने एक साल पूरा करने पर यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया. यह उनका पहला वीडियो भी था. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, लोकसभा स्पीकर तथा देश-विदेश के मेहमानों के साथ अलग-अलग स्थानों की उनके दौरे की तस्वीरें दिखाई गई हैं. इस वीडियो का वॉइस ओवर खुद गवर्नर धनखड़ ने किया है. इस वीडियो में कई तस्वीरें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हैं. लेकिन इसमें वह ममता बनर्जी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. गवर्नर ने वर्तमान की टीएमसी सरकार की तुलना साल 1980 में बनी सत्यजीत रे की मशहूर फिल्म 'हिरक राजार देशे' से की. इस फिल्म में एक राजा अपने राज्य के किसानों, मजदूरों तथा विद्यार्थियों को गुलाम समझता है. बाद में जनता उसे क्रांति कर हटा देती है. राज्यपाल के इस आरोप के बाद अबतक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया नहीं आई है. जाहिर है इस आरोप के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक नया उबाल देखने को मिलेगा.