कोरोना की चपेट में आकर यूपी की मंत्री की मौत

 02 Aug 2020  461

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना महामारी की चपेट में आने पर उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का निधन हो गया है। कमला रानी यूपी विधानसभा की सदस्य थीं। इससे पहले वे सांसद भी रह चुकी हैं। कमला वरुण यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थीं। अभी कुछ दिनों पहले ही 18 जुलाई को कमला रानी और नवनीत सिकेरा की कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी। कमला रानी का लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा था, जहां आज वह कोरोना के साथ जंग हार गईं और दम तोड़ दिया। सम्भावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री की कोरोना से हुई मौत के बाद ही अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया है। उनके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने लिखा, उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, व्यथित करने वाली है. प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति! बता दें कि कोरोना का खौफ अब भी पूरी दुनिया में बरकरार है.