कोरोना ने पहुंचाया येदियुरप्पा को अस्पताल

 03 Aug 2020  500

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी बीमारी कोरोना के वायरस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को अपनी चपेट में ले लिया है। येदियुरप्पा ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से यह जानकारी दी।उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि मेरी तबीयत ठीक है, पर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. येदियुरप्पा ने बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी अपना ध्यान रखने और पृथक-वास में रहने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि कल ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने भी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी, वहीं कोरोना से उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का कल निधन हो गया। शाह (55) ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी। उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवाई और रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेरी तबीयत ठीक है पर डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. गौरतलब है कि अयोध्या में भूमिपूजन में कोरोना की वजह से अनेक नेता शामिल नहीं हो पा रहे हैं.