अब राहुल गांधी ने भी लिया राम का नाम

 05 Aug 2020  543

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर का भूमिपूजन संपन्न होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी भगवान राम का नाम लेते हुए उनके संदर्भ में अपनी बात रखी है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में भगवान राम के स्वरूप के बारे में लिखा है. उन्होंने ट्वीट किया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं. वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं. राम प्रेम हैं, वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते. राम करुणा हैं, वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते. राम न्याय हैं, वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते. राहुल गांधी से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी भूमि पूजन को लेकर एक ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था कि राम साहस हैं, राम संगम हैं, राम संयम हैं, राम सहयोगी हैं. राम सबके हैं, राम सबमें हैं. भगवान राम सबका कल्याण चाहते हैं. इसीलिए वे मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. बता दें कि राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस कभी एकमत नहीं दिखी थी.