एनसीपी के गुलाब राव चव्हाण बीजेपी में शामिल

 10 Aug 2020  523

संवाददाता/in24न्यूज़/सिंधुदुर्ग      

राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता और सिंधुदुर्ग जिले के बैंक संचालक गुलाब राव चव्हाण ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. गुलाब राव चव्हाण ने महाराष्ट्र के विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में बीजेपी सांसद नारायण राणे के निवास पर पार्टी की सदस्यता ली. गुलाबराव चव्हाण के बारे में बताया जाता है कि वे एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के कट्टर समर्थक माने जाते हैं लेकिन आज उनका पार्टी से मोह भंग हो गया इसी के चलते उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया. गुलाब राव चव्हाण सिंधुदुर्ग जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता माने जाते हैं. सिंधुदुर्ग जिला बैंक के संचालक पद की जिम्मेदारी गुलाब राव चव्हाण के कंधे पर है लेकिन उनके बीजेपी शामिल होने के बाद जिला बैंक के चुनाव का राजनीतिक समीकरण अब बदल सकता है इस बात की चर्चा हो रही है. महाराष्ट्र मालवण में बीजेपी सांसद नारायण राणे का नील रत्न बंगला है जहां पर बीजेपी में शामिल होने के बाद विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस के हाथों गुलाब राव चव्हाण का सम्मान किया गया. इस मौके पर नारायण राणे के बेटे और विधायक नितेश राणे, विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर, विधायक प्रसाद लाड समेत बीजेपी के कई पदाधिकारी मौजू रहे. वैसे गुलाब राव चव्हाण सिंधुदुर्ग जिले के सहकार क्षेत्र में बड़ा नाम माना जाता है. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के खास समर्थक गुलाब राव पिछले 30 सालों से सिंधुदुर्ग जिला के बैंक संचालक के तौर पर कार्यरत हैं. इस दौरान एनसीपी के 12 विधायक बीजेपी की राह पर हैं ऐसी खबर बिजली की तरह दौड़ रही थी लेकिन एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया. बहरहाल सिंधुदुर्ग के कद्दावर नेता के रूप में विख्यात गुलाब राव चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है.