सचिन पायलट की हुई घर वापसी

 11 Aug 2020  466

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी में सचिन पायलट की घर वापसी हो गई है. पायलट ने ट्विटर पर कई सारें बातें लिखी हैं. उन्होंने ट्विटर पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेसी नेताओं को धन्यवाद दिया है. सचिन पायलट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि मैं श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी तथा कांग्रेस पार्टी के नेताओं को धन्यवाद देता हूं. इन लोगों ने हमारी शिकायतों पर ध्यान दिया. मैं अपने विश्वास को लेकर दृढ़ हूं. एक बेहतर भारत के लिए मैं काम करता रहूंगा, जिससे राजस्थान के लोगों से किए गए वादों को पूरा कर सकूं और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जा सके. गौरतलब है कि राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में पिछले कुछ दिनों से काफी सियासी संग्राम चल रहा था. लेकिन सोमवार को सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात कर घरवापसी कर ली. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट को आश्वासन द‍िया गया है कि उनकी सारी श‍िकायतों पर गौर क‍िया जाएगा. ख़बरों के मुताबिक़ कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट की श‍िकायतें सुनने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया. कमेटी में प्रियंका गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल तथा केसी वेणुगोपाल को रखा गया है. इसके बाद देर रात सचिन पायलट ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कांग्रेस आलाकमान का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही राजस्‍थान के निलंबित कांग्रेसी विधायक भंवर लाल शर्मा ने सोमवार की शाम राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मीटिंग की. इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि वह मुख्यमंत्री के साथ हैं. इससे पहले शर्मा का एक एक ऑडियो टेप सामने आया था, जिसमें वह गहलोत सरकार के खिलाफ साजिश रचते सुनाई दिए थे. उम्मीद है कि आनेवाले दिनों में राजस्थान की तस्वीर और साफ़ होगी.