फेसबुक के पोस्ट से कांग्रेसी विधायक का बवाल

 12 Aug 2020  452

संवाददाता/in24 न्यूज़।
सोशल नेटवर्क जहां सुविधा देता है वहीं कई विवाद भी पैदा कर देता है. फेसबुक की वजह से एक ऐसा बवाल मचा है जिससे हिंसक वातावरण बन गया. बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पर मंगलवार की रात भीड़ ने हमला कर दिया। यह हमला फेसबुक पोस्ट के कारण  शुरुआत हुई थी। हमला में लाठी डंडों से लैस भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की और मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव भी किया। इस हमले में एडिश्नल पुलिस कमिश्नर समेत कई पुलिसकर्मी को गंभीर चोट भी लगी थी। इस मामले में आरोप है कि कांग्रेस विधायक श्रीनिवास के भतीजे ने फेसबुक के जरिए एक भड़काऊ पोस्ट किया था। इस पोस्ट के उपरांत ही रात साढ़े नौ बजे विधायक के घर और पूर्वी बेंगलुरु के डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस पोस्ट पर भड़के एक समुदाय के लोगों ने दस से 15 करों को आग के हवाले कर दिया. अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस  के सामने फायरिंग के अलावा कोई विकल्प नहीं था जिस कारण से पुलिस ने हवा में फायरिंग भी की। जिसमे दो लोगों की मौत हुई और 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ की इस मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है और डीजे हल्ली के इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जबकि बेंगलुरु के बाकी हिस्से में धारा 144 लागू हैI बता दें कि सोशल नेटवर्क पर भड़काऊ पोस्ट डालने के बाद कुछ भी हो सकता है.