पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन

 13 Sep 2020  568

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया  कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनकी सेहत सुधरी हालांकि कुछ दिनों बाद उन्हें पुनः दिल्ली एम्स में दाखिल कराया गया था जहां वे वेंटिलेटर पर थे। फिर अचानक उनकी सेहत काफी बिगड़ गई जिसके बाद उन्होंने आखिरी सांस ली. सिंह के निधन के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है। उनके निधन की खबर पाकर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने शोक व्यक्त करते हुए बिहार की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। गौरतलब हो कि इस सप्ताह में ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने आईसीयू से ही पत्र जारी कर राजद से इस्तीफा ले लिया था जिसके बाद बिहार की राजनीति में घमासान मचा था l रघुवंश प्रसाद सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से एक पत्र जारी कर वैशाली के बारे में चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि वहां के तालाबों को जल-जीवन-हरियाली अभियान से जोड़ा जाए साथ ही विश्व के प्रथम गणतंत्र के सम्मान में महात्मा गांधी सेतु रोड में हाजीपुर के पास भव्य द्वार बनाकर मोटे अक्षरों में विश्व का प्रथम गणतंत्र वैशाली द्वार भी लिखा जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बिहार के अनेक राजनीतिज्ञों ने इनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है.