बिहार में एनडीए की स्टार प्रचारक नहीं होंगी कंगना

 14 Sep 2020  488

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शिवसेना पर लगातार हमला करनेवाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बारे में चर्चा छिड़ी कि बिहार विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी की वो स्टार प्रचारक होंगी, मगर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे खारिज कर दिया. की भूमिका निभाने वाली हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी डिजिटल माध्यम से भी अपने चुनावी अभियान को धार देने में लगी हुई है। इन सबके बीच हाल में एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच हुए विवाद के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कंगना आगामी चुनावों में भाजपा की स्टार प्रचारक हो सकती हैं। अब इसे लेकर बिहार के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है। फडणवीस ने इस संभावना को सिरे से खारिज कर दिया कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की स्टार प्रचारकों में से एक होंगी। गया में मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा के पास देश के पीएम मोदी स्वयं एक बहुत बड़े स्टार प्रचारक है। ऐसे में पीए मोदी जी के रहते किसी दूसरे स्टार प्रचारक की जरूरत नहीं है। बता दें कि यह चर्चा भी चल रही थी कि कंगना रनौत को अपरोक्ष रूप से बीजेपी का समर्थन हासिल है इसलिए वह शिवसेना के खिलाफ आक्रामक भूमिका निभा रही हैं. मगर फडणवीस के बयान ने कंगना पर लगाए जा कयासों की हवा निकाल दी है.