बिहार चुनाव में मची लालू परिवार के पोस्टर से खलबली

 19 Sep 2020  484

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बहुत जल्द बिहार में विधान सभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले बिहार पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया है. लालू के विरोधियों ने लालू परिवार के खिलाफ पोस्टरबाजी की तो खलबली मच गई. राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप वाली बयानबाजी समेत पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। इसकी एक बानगी इन दिनों बिहार की सड़कों के किनारे लगे पोस्टर्स से ही मिल जाती है। पटना की सड़कों के किनारे शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर तीखा राजनीतिक प्रहार करते हुए एक पोस्टर लगाया गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।पटना की सड़कों के किनारे लगे 'एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार' शीर्षक से लगे इन पोस्टरों के सबसे ऊपर राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद को बतौर कैदी दिखाया गया है। पोस्टर के निचले हिस्से में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की तस्वीर है, जिसे विधायक बताया गया है। निचले हिस्से में ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर है, जिन्हें विधानपार्षद और मीसा भारती की तस्वीर पर राज्यसभा सांसद लिखा गया है। पोस्टर किसने जारी किया है, इसका कोई उल्लेख पोस्टर में नहीं किया गया है। हालांकि माना जा रहा है कि यह पोस्टर जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं द्वारा लगाया गया है। बहरहाल, एकबार फिर राजनितिक दलों द्वारा जनता को भरमाने की कोशिश शुरू हो चुकी है.