जेल से ही फोन पर चलती है लालू की राजनीति

 21 Sep 2020  438

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिहार में बहुत जल्द विधान सवः के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में बिहार में चुनावी पारा चढ़ा हुआ दिख रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक पारा बढ़ता ही जा रहा है। दिन-प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में हाल में राजद में शामिल हुए कमलेश शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह कह रहे हैं कि उनसे लालू प्रसाद यादव जेल से रोज बात करते हैं। राजद नेता कमलेश के अनुसार लालू फोन कर कार्यक्रमों की तस्वीरें मांगते हैं। उन्हें कार्यक्रमों की तस्वीरें भेजी जाती हैं। वह फोन पर बाहर के लोगों से संपर्क में रहते हैं।गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव के खिलाफ बड़ा खुलासा करने वाले कमलेश शर्मा हाल ही में राजद में शामिल हुए हैं। इसके पहले वह जदयू में थे। कमलेश शर्मा ने खुद को गया के टेकारी विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित कर रखा है। कमलेश शर्मा के आरजेडी के बड़े नेताओं से संपर्क का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खुद लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने बीते 12 सितंबर को गया में कहा था कि उनका आशीर्वाद कमलेश के साथ है। वहीं जदयू नेता व मंत्री नीरज सिंह ने कहा कि लालू आदतन अपराधी व 420 हैं। जिस व्यक्ति से उनकी बातचीत सामने आई है, वह बड़ा ठेकेदार है। इसके साथ ही उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने लालू को जेल नहीं, ऐशगाह में रखा है। जहां उन्हें तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं। यह वहां की सरकार की निर्लज्जता की हद है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर जदयू नेता आलोक ने कहा कि लालू के पास एक नहीं, चार-चार फोन है। वे मीडिया से भी संपर्क में रहते हैं। उनके मामले में सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। इस मामले में राजद बैकफुट पर है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि कुछ लोग अति उत्साह में दिखावे के लिए कुछ भी बोल देते हैं। कमलेश शर्मा उसी में शामिल हैं। उनकी बातों से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। बहरहाल, जिस तरह लालू जेल से ही फोन पर राजनीति कर रहे हैं उसके पीछे सबसे बड़ा कारण है आगामी विधान सभा चुनाव।