कोरोना की चपेट में आईं उमा भारती अस्पताल में भर्ती

 28 Sep 2020  499

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुनिया की खतरनाक बीमारी कोरोना की चपेट में बीजेपी नेता उमा भारती एकबार फिर आ गई हैं. बता दें कि देश की पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज एम्स अस्पताल में भर्ती हो गई हैं. उमा भारती ने ट्वीट कर अस्पताल में भर्ती होने के तीन कारण बताए हैं. उन्होंंने बताया कि उनको रात में बुखार बढ़ गया था. उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा है कि मैं एम्स ऋषिकेश में भर्ती हो गई हूं. इसके तीन कारण हैं. पहला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन बहुत चिंता कर रहे हैं, दूसरा कारण है कि मुझे रात में बुखार बहुत बढ़ गया था और तीसरा कारण है कि मेरी एम्स में जांच-पड़ताल होने के बाद यदि मुझे सकारात्मक रिपोर्ट मिली तो मैं परसों लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेश होना चाहती हूं. गौरतलब है कि उमा भारती उत्तराखंड की यात्रा पर गई थीं. इस बीच वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच एक जगह पर खुद को क्वारंटीन कर लिया था. उमा भारती ने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर को खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी. फिलहाल उमा भारती के लिए उनके शुभचिंतक स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं.