टिकट के लिए भिड़ंत से राबड़ी परेशान

 06 Oct 2020  514

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
बिहार में चुनावी माहौल के बीच टिकट पाने के लिए जमकर राजनीति शुरू है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए  रस्साकसी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी टिकट बंटवारे को लेकर परेशान हैं. सोमवार को आरजेडी और जेडीयू ने कुछ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। इस दौरान सभी नेता टिकट के लिए अपना-अपना दावा मजबूत करने के लिए पार्टी प्रमुखों के घर के बाहर खड़े नजर आए। इस दौरान कई बार अव्यवस्था भी देखने को मिली और नेता आपस में ही भिड़ गए। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर आरजेडी के ही दो गुट आपस में भिड़ गए। जानकारी के मुताबिक, टिकट के लिए नेताओं का जमावड़ा पार्टी प्रमुखों के आवास के बाहर देखी जा रही है। सोमवार की देर शाम राबड़ी देवी के आवास के बाहर टिकट को लेकर आरजेडी के दो गुट आपस में भिड़ गए। आपस में भिड़ने वाले दोनों गुट भोजपुर से थे। पहला गुटपार्टी के वर्तमान विधायक सरोज यादव का था, तो दूसरा गुट गजेंद्र यादव का था। टिकट को लेकर दोनों पक्षों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि जमकर लात घूंसे चले। इस दौरान बड़हरा के विधायक सरोज यादव को चोटें भी आई हैं। दोनों ही गुट टिकट के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं। पहले चरण की 71 सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है, लेकिन अब तक दोनों गठबंधनों के प्रमुख दलों द्वारा सोमवार की शाम तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की। कुछ प्रत्याशियों को हालांकि बुलाकर सिंबल जरूर दे दिया गया है। राजद के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के सामने दिनभर कार्यकर्ताओं का हुजूम इकट्ठा रहा। प्रत्याशियों की घोषणा नहीं होने के कारण कार्यकर्ता भी असमंजस की स्थिति में हैं। सोमवार की शाम तक किसी की भी ओर से साझा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए जा सके हैं। महागठबंधन में शामिल भाकपा (माले) ने हालांकि अपने हिस्से की आई 19 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल जदयू ने सोमवार को कई उम्मीदवारों को सिंबल दे दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रथम चरण में होने वाले कई क्षेत्रों के प्रत्याशियों के सिंबल दिए गए हैं। जदयू के एक नेता ने कहा कि कई प्रत्याशियों को सिंबल दिए गए हैं और उन्हें चुनाव मैदान में जाकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, राजद ने भी कई प्रत्याशियों को सिंबल दिए हैं। राजद के कई निवर्तमान विधायकों को भी टिकट दिए गए हैं। बता दें कि चुनाव से पहले बिहार में और भी बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है.