लालू को मिली ज़मानत पर अभी रिहाई नहीं

 09 Oct 2020  440

संवाददाता/in24 न्यूज़।
राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर आई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। शुक्रवार को चाईबासा ट्रेजरी केस मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने लालू यादव को मामले में जमानत दे दी है, लेकिन लालू अभी जेल में ही रहेंगे। दुमका ट्रेजरी मामले की सुनवाई बाकी है। जब तक इस मामले में सुनवाई नहीं हो जाती तब तक लालू जेल में ही रहेंगे। लालू ने चाईबासा ट्रेजरी केस में अपनी आधी सजा पूरी कर ली है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केन्द्रीय महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने साफ किया कि राजद प्रमुख, चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव कहां रहेंगे, कहां नहीं, इसका फैसला उनकी पार्टी नहीं करती है बल्कि इसका फैसला जेल प्रशासन एवं रिम्स प्रबंधन करेगा। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय जनता दल से एक भी सीट न पाने के बाद झामुमो के बिहार में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरने के फैसले से उपजी परिस्थितियों में रांची में रिम्स निदेशक के बंगले में इलाजरत लालू प्रसाद को मिली तमाम छूट वापस लिये जाने के कयासों के बीच बुधवार को भट्टाचार्य ने यह स्पष्टीकरण दिया। भट्टाचार्य से जब यहां एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा की इस टिप्पणी पर कि इतनी मेहमाननवाजी काम नहीं आई सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी सेहत की चिंता करनी चाहिए। लालू जी कहां रहेंगे, कहां नहीं, इसका फैसला झामुमो नहीं करेगा। इसका फैसला जेल प्रशासन और रिम्स प्रबंधन करेगा। भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में कोई सीट न मिलने पर झामुमो पर तंज कसा कि इतनी मेहमाननवाजी' काम न आई। बता दें कि लालू के प्रशंसक उनके घर जल्द लौटने की कामना कर रहे हैं.