पश्चिम बंगाल में अस्थिरता के बीच राज्यपाल ने ममता बनर्जी को किया तलब

 10 Oct 2020  453

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक उथलपुथल के और राज्य में कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तलब किया है। इसके साथ ही इस मामले में राज्य सरकार की प्रतिक्रिया के लिए उन्होंने समय सीमा भी तय कर दी थी। शनिवार को राज्यपाल ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य के मुख्य सचिव के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तलब किया गया है। उनसे कह दिया गया है कि जितनी जल्दी हो सके राजभवन में आकर हालात की जानकारी दें। राज्यपाल ने ट्विटर पर यह भी लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि संविधान की भावना का ख्याल रखते हुए और लोगों के हित में मुख्यमंत्री निश्चित तौर पर आकर वार्ता करेंगी। ग़ौरतलब है कि भाजपा के सचिवालय घेराव अभियान के दौरान पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था जिसमें 15 से अधिक लोग घायल हुए थे। उस दिन राज्यपाल उत्तर बंगाल गए थे जहां उन्होंने शहीद जवान के माता-पिता से मुलाकात की थी। वहां उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में अलकायदा का मॉड्यूल सक्रिय है लेकिन पुलिस को खबर तक नहीं है। बंगाल में कानून व्यवस्था बिल्कुल रसातल में चली गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि महामहिम राज्यपाल जगदीप धनखड़ की पहल पर पश्चिम बंगाल की अस्थिरता में सुधार देखने को मिलेगा.