फारुख अब्दुल्ला पर 113 करोड़ के गबन का आरोप

 19 Oct 2020  447

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर लेकर समय-समय पर नेता और राजनेता आरोपों के घेरे में आते रहे हैं. अब एक बड़ा अआरोप लगाए है जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला पर जो एक बड़ी परेशानी में फंस गए हैं. उन्हें 113 करोड़ के घोटाले के आरोप में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने बुलाया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता को प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को पूछताछ के लिए अपने श्रीनगर स्थित दफ्तर पर बुलाया है. फारुख अब्दुल्ला पर 113 करोड़ रुपए की धांधली का मामला है. आरोप है कि साल 2012 में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में करीब 113 करोड़ रुपए का गबन हुआ है. इसमें फारुख अब्दुल्ला का नाम है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अप्रैल 2002 से दिसंबर 2011 के दौरान जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को यह रकम दी थी. फारुख अब्दुल्ला पर आरोप है कि इस फंड को उन्होंने गबन कर लिया था. 9 मार्च 2017 को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच में तेजी और विश्वसनीयता का अभाव है. साल 2019 में भी ईडी ने राज्य से अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त करने से पहले उनसे सवाल किए थे. गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला को पिछले साल अगस्त महीने में राज्य से अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने से पहले हाउस अरेस्ट किया गया था. उन्हें इस साल की शुरुआत में हाउस अरेस्ट से रिहा किया गया. कुछ महीनों पहले ही उनके बेटे और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तथा पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी हाउस अरेस्ट से रिहा किए गए हैं. जाहिर है अब फारुख अब्दुल्ला को इन आरोपों का सच सामने लाना होगा.