केशुभाई के निधन से दुखी हुए पीएम मोदी

 29 Oct 2020  476

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन से बेहद दुखी हैं. पीएम मोदी ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. केशूभाई पटेल के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनका जीवन राज्य के विकास तथा हर गुजराती के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहा. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि हम सबके प्रिय तथा सम्मानित केशुभाई नहीं रहे. उनके निधन पर बहुत व्यथित तथा दुखी हूं. केशूभाई पटेल एक उत्कृष्ट नेता थे. उन्होंने समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा तथा अपना जीवन गुजरात के विकास और प्रत्येक गुजराती के सशक्तिकरण के लिए समर्पित कर दिया. पीएम मोदी ने केशुभाई पटेल के निधन पर उनके बेटे भरत केशुभाई पटेल से फोन पर बात कर अपनी शोक संवादनाएं प्रकट कीं. पीएम मोदी ने कहा कि केशुभाई ने उनके जैसे हजारों युवा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. उनका व्यवहार बहुत ही मिलनसार था. इसके चलते हर कोई उनसे प्यार करता था. पीएम मोदी ने कहा कि उनके निधन से हम सब शोक में हैं. पीएम ने कहा कि केशुभाई ने भाजपा और जन संघ को मजबूत करने के लिए पूरे गुजरात का भ्रमण किया. आपातकाल का उन्होंने पुरजोर विरोध किया. उनके दिल के बेहद करीब किसानों के मुद्दे थे. उन्होंने एक मुख्यमंत्री के रूप में या सांसद के रूप में या विधायक के रूप में हमेशा किसानों के हित में कई उपाय सुनिश्चित किए. गौरतलब है कि केशुभाई पटेल छह बार गुजरात विधानसभा के सदस्य रहे हैं. वह राज्य के मुख्यमंत्री थे. साल 2012 में उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी. इसके बाद ‘गुजरात परिवर्तन पार्टी’ के नाम से उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी. साल 2014 में उन्होंने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया. केशुभाई पटेल का जन्म जूनागढ़ जिले के विसावदर शहर में 1928 में हुआ था. केशुभाई के निधन से राजनीतिक जगत में शोक का माहौल है.