स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की बजाय गांधीनगर पहुंचे पीएम

 30 Oct 2020  493

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे में पीएम राज्य में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इनमें पटेल जयंती के अलावा जंगल सफारी के उद्घाटन का कार्यक्रम है। साथ ही पीएम देश की पहली सी प्लेन सर्विस भी शामिल है। पीएम मोदी का गुजरात दौरा पहले से तय था, लेकिन अब उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है। आज दोपहर के बाद पीएम मोदी दिल्ली से सीधा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले थे, लेकिन गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई की मौत की वजह से वो शुक्रवार सुबह पहले गांधीनगर आएंगे फिर केवडिया के लिए रवाना होंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शुक्रवार यानी आज सुबह 10 बजे गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। वहां से वो सबसे पहले गांधीनगर गए। जहां पीएम पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात की. गुरुवार को गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। पीएम मोदी ने कई ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें एक ऐसा 'उत्कृष्ट नेता' कहा, जिन्होंने अपना जीवन गुजरात की प्रगति के लिए समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि केशुभाई ने मेरे सहित कई युवा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। सभी को उनका मिलनसार स्वभाव प्रिय था। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है। हम सब आज शोकमग्न हैं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं। मैंने उनके बेटे भरत से बात की और दुख प्रकट किया। ओम शांति। बता दें कि बीजेपी नेता केशुभाई पटेल का गुरुवार सुबह 92 साल की आयु में निधन हो गया। उनका अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली। पटेल दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके थे। वो 1995 में और 1998 से 2001 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। 6 बार विधायक भी रहे। साल 2001 में उनके बाद ही नरेंद्र मोदी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम प्रधानमंत्री इसके बाद नर्मदा जिले के केवडिया के लिए रवाना होंगे। आज पीएम मोदी जंगल पार्क, फेरी बोट, भारत भवन, एकता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, ग्लो गार्डन, कैक्टस गार्डन और एकता नर्सरी का भी उद्धाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे वे केवडिया में ही रात को ठहरेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक पीएम दौरे के अगले दिन 31 अक्टूबर को सुबह 7 बजे आरोग्य कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे। इसके बाद वे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर चरण पूजन करेंगे। सुबह 8 बजे वो राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एकता परेड की सलामी लेंगे। सुबह  8:45 बजे वे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे आईएएस अधिकारियों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इसके बाद वो सी प्लेन का उद्धाटन कर अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। यानी पीएम मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर लगातार व्यस्त रहनेवाले हैं.