बिहार में एनडीए अबतक आगे

 10 Nov 2020  470

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिहार में विधान सभा चुनावों के संदर्भ में जिस तरह एग्जिट पोल ने दावा किया था कि अबकी बार महागठबंधन की सरकार, उसमें चौंकाऊ बदलाव सामने देखने को मिला है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चल रही मतगणना में 243 सीटों में से 238 सीटों के अब तक आए रुझानों में राजग 125 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि विपक्षी महागठबंधन 102 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार मतगणना के अब तक आए रुझानों में भाजपा 70 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी जदयू 48 सीट, हम पार्टी एक सीट और वीआईपी पार्टी 6 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. महागठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल 62 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि माकपा 3 सीट, भाकपा-माले 13 सीट, भाकपा 3 और कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है. आयोग के अनुसार बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएम दो सीट पर आगे चल रही है जबकि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा 4 सीटों पर आगे चल रही है. निर्दलीय 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं. राजद नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी जदयू के राजकुमार राय से 146 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव अपनी राघोपुर विधानसभा सीट से निकटतम प्रतिद्वन्द्वी पर 1,154 मतों से बढ़त बनाये हुए हैं. भाजपा की श्रेयसी सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी से 3,028 मतों से आगे चल रही हैं. भाजपा के नीतीश मिश्रा 3,727 मतों से आगे चल रहे हैं जबकि परसा सीट से जदयू के चंद्रिका राय 1,166 मतों से पीछे चल रहे हैं. इस तरह के शुरुआती रुझान सबको हैरान करने वाले हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल महगठबंधन को आगे दिखा रहे थे.  एनडीए उत्तर बिहार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आरजेडी अकेली सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है, उसके बाद भाजपा जद (यू) तीसरे स्थान पर है. कांग्रेस भी इस चुनाव में अच्छा करती दिख रही है.  एआईएमआईएम, जिसे सीमांचल क्षेत्र में एक अच्छे अवसर के रूप में देखा जाता था, दो सीटों पर आगे थी. इससे पहले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि बीजेपी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पार्टी  मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और यहां तक कि तेलंगाना उपचुनावों में आगे है. बता दें कि आज फाइनल हो जाएगा की बिहार की सत्ता का सेहरा किसके सर बांधने वाला है.