तेजस्वी की पार्टी आरजेडी ने किया शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार

 16 Nov 2020  445
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष नीतीश कुमार लगातार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की आज शपथ लेने जा रहे हैं. नीतीश सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 4.30 बजे है. महागठबंधन की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय जनता दल ने एनडी पर निशाना साधते हुए नई सरकार के शपथ ग्रहण का बायकॉट किया है. साथ ही एनडीए पर चुनाव नतीजों में धांधली का आरोप भी लगाया है।  तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता ने सोमवार को ट्वीट किया,राजद कठपुतली सरकार के शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है. बदलाव का जनादेश एनडीए के विरुद्ध है. जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया. बिहार के बेरोजगारों, किसानों, छात्रों, युवाओं, संविदा कर्मियों, नियोजित शिक्षकों, स्वयं सहायता समूहों से पूछे कि उन पर क्या गुजर रही है? चुनावी नतीजों में धांधली और एनडीए के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है. हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े हैं.बिहार चुनाव में रोमांचक मुकाबले में एनडीए को 125 सीटें हासिल हुईं, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. राजग में भाजपा को 74 सीटें, जद (यू) को 43, हम और वीआईपी को चार-चार सीटें मिली हैं. राजद को सबसे ज्यादा 75 सीटें मिली हैं.