दीपावली में ना कपड़े है ना पटाखे उद्धव ठाकरे साहब हमें जल्द मदद भेजिए

 16 Nov 2020  541
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
दीपावली का पर्व बीत चुका है लेकिन इस दीपावली में कई ऐसी घटनाएं सामने आई जिसे देखने और सुनने के बाद किसी का भी दिल पसीज उठे.जी हां हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के अंतर्गत आने वाले ताकतोड़ा गांव की, जहां छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपनी बदहाली का जिक्र एक पत्र में किया है, जिसे उसने महाराष्ट्र के मुखिया उद्धव ठाकरे को भेजा है और अब यह खत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.दरअसल महाराष्ट्र में इस साल शुरू से हो रही भारी बारिश के कारण तीन बार सोयाबीन की बुवाई किसानों ने की, इसके बावजूद भी भारी बारिश के चलते किसानों को सोयाबीन से कोई लाभ नहीं हुआ.किसान की मदद करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के खातों में दीपावली के पहले मदद भेजने का ऐलान किया, लेकिन हिंगोली जिले के किसानों को दीपावली के पहले मदद नहीं मिल पाई। किसानों को मदद मिलनी चाहिए ऐसी अर्जी नन्हीं समीक्षा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है। नन्ही समीक्षा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा कि दीपावली का बडा त्योहार है. फिर भी मेरे पापा ने हमारे लिए ना कपडे ख़रीदे और ना ही पटाखें.साहब, आप जल्द मेरे पिताजी को मदत भेजिए.. ताकी हमें पटाखें और कपडे मिल सकें.. नन्ही समीक्षा द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे गए खत की चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है।