ओबामा की पुस्तक में नर्वस नेता हैं राहुल गांधी

 17 Nov 2020  483

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
राहुल गांधी को जिस तरह भारतीय राजनीति में शिकस्त मिलती जा रही है और उनकी जमकर आलोचना हो रही है, वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी एक किताब लिखी है. इस किताब के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं. अपनी किताब में बराक ओबामा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नर्वस छात्र बताया है. दूसरी तरफ 902 पन्नों की इस किताब में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र तक नहीं किया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करके बराक ओबामा के आगामी संस्करण "ए प्रॉमिस्ड लैंड" किताब पर टिप्पणी की है. बराक ओबामा की इस किताब में राहुल गांधी को नर्वस नेता बताने के बाद देश भर में लोग कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर तंज कस रहे हैं. ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी का जिक्र करते हुए उन्हें एक 'नर्वस नेता' बताया. शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जिक्र भी नहीं किया है. थरूर ने कहा कि उनके पास बराक ओबामा की दो हिस्सों में आ रही किताब के पहले पार्ट की एडवांस कॉपी है. थरूर ने बताया कि ओबामा ने भारत का जहां-जहां जिक्र है, वो सारे पेज उन्होंने पढ़ लिए हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा पूरे 902 पेज में नरेंद्र मोदी का एक बार भी नाम लेकर जिक्र नहीं है. थरूर ने कहा कि ओबामा ने अपने किताब में मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की है. ओबामा ने मनमोहन सिंह को 'बुद्धिमान, विचारपूर्ण और ईमानदार' 'असामान्य तौर पर ज्ञानी तथा शालीन व्यक्ति' बताया है. किताब में ओबामा ने लिखा है कि उनके 'जोशीले और फलदायक संबंध' रहे. बता दें कि ओबामा की पुस्तक में जिस तरह राहुल गांधी पर निशाना साधा गया है, उसकी भारत में विरोध भी हुआ, जिसमें शिवसेना भी शामिल है.