कमाल के नमक हराम हैं केजरीवाल : मनोज तिवारी

 19 Nov 2020  487

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप कोई नई बात नहीं है, मगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कुछ ज्यादा ही भड़के नज़र आ रहे हैं. अब दिल्ली सरकार के छठ पूजा आयोजन को लिए फैसले के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को नमकहराम कह दिया। जिसके बाद से नेताओं में बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी सासंद मनोज तिवारी ने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से इसी तरह का बयान दिया है। बयान में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को नमकहराम कहा गया है। इस ट्वीट को सांसद मनोज तिवारी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से भी रिट्वीट किया है।दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा के आयोजन पर रोक लगाई है। वहीं गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने आप सरकार की स्वास्थ्य प्रणाली को खराब और घटिया बताया है। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि कोविड-19 मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खराब स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली और घटिया एसओपी के कारण बढ़ रहे हैं। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से लगाए गए आरोप से एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने दिल्ली और गोवा के बीच बिजली दरों की तुलना करते हुए गोवा के बिजली मंत्री नीलेश सेबरल को जमकर घेरा था। इसके साथ ही चड्ढा ने बिजली मंत्री को सार्वजनिक बहस (डिबेट) के लिए भी चुनौती दे डाली थी। बता दें कि केजरीवाल ने मनोज के बयान के बाद कहा कि उन्हें राजनीति करने से बचना चाहिए।