सोनिया गांधी के लिए दिल्ली का वातावरण स्वास्थ्य के लिए सही नहीं

 20 Nov 2020  571

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का खतरा देखते हुए डॉक्टरों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कुछ दिनों के लिए दिल्ली बाहर शिफ्ट होने सलाह दी है. दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और कांग्रेस अध्यक्ष सीने के अपने पुराने संक्रमण से पीड़ित हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह चेन्नई शिफ्ट हो सकती हैं. सूत्रों ने कहा कि वह शुक्रवार दोपहर दिल्ली से बाहर जा सकती हैं, उनके साथ राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा भी साथ जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक़ दिल्ली में वायु प्रदूषण ने उनके अस्थमा और सीने की स्थिति को बढ़ा दिया है और डॉक्टरों द्वारा उन्हें यहां से बाहर स्थानांतरित करने की सलाह दी गई है. वह ऐसे समय में दिल्ली से बाहर जा रही हैं जब पार्टी के नेताओं के एक वर्ग द्वारा बिहार चुनाव के बाद आत्मनिरीक्षण की मांग उठाई जा रही है, जिनमें से कुछ ने उन्हें पत्र लिखकर संगठनात्मक सुधार की मांग की थी. सोनिया गांधी को 30 जुलाई की शाम को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में 12 सितंबर को वह अपनी नियमित चिकित्सा जांच के लिए कुछ दिनों के लिए विदेश चली गई और राहुल गांधी यात्रा के दौरान उनके साथ थे. कांग्रेस अध्यक्ष पिछले साल जनवरी में कुछ समय के लिए गोवा गईं थी. जहां उनकी साइकिल चलाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, जिसके परिणाम स्वरुप कोरोना के मामले दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमितों की संख्या आज देश में 90 लाख के पार चली गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के नए 45,882 केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 90,04,365 हो चुकी है. ऐसे में सोनिया के स्वास्थ्य पर संकट न आए इसीलिए उन्हें दिल्ली से बाहर शिफ्ट होने की सलाह दी गई है.