कांग्रेस में बगावत से कोहराम

 23 Nov 2020  439

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कांग्रेस की हालत दिन ब दिन खोखली होती जा रही है, क्योंकि पार्टी के अंदर एक बार फिर से हड़कंप मचा हुआ है। कपिल सिब्बल के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा में पार्टी के लीडर गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व पर फाइव स्टार कल्चर में रहने का आरोप लगाते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर हम जमीन से नहीं जुड़ेंगे तो कभी भी चुनाव नहीं जीतेंगे। इस तरह धीरे-धीरे कांग्रेस पार्टी हाशिए पर चली जाएगी। एक दिन ऐसा भी हो सकता है कि पार्टी पूरी तरह से खत्म ही हो जाए। गुलाम नबी आजाद ने इतना ही नहीं कहा, बल्कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को इशारों-इशारों में नया लड़का तक कह डाला है। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पार्टी का ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है और पार्टी का कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क भी टूट चुका है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी से किसी भी प्रदेश के चुनाव में जीत की उम्मीद लगाना अब बिल्कुल व्यर्थ है। गौरतलब है कि दिसंबर के महीने में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का संभावित चुनाव होना है। अगस्त के पहले भी पार्टी अध्यक्ष के पद को लेकर कई बार विवाद खड़ा हो चुका है। कांग्रेसी नेताओं ने चिट्ठी लिखने के साथ-साथ कई बार मीडिया और सोशल मीडिया में अपने बयान जारी करके पार्टी के नेताओं की किरकिरी भी कराई है। ऐसे में एक बार फिर गुलाम नबी आजाद जैसे नेता का आवाज उठाना कहीं न कहीं यह साफ कर देता है कि पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक बार फिर मांग की है कि राहुल गांधी को पुनः अध्यक्ष बनकर कांग्रेस को एक नए जोश के साथ आगे बढ़ने की पहल शुरू करनी चाहिए।