गहलोत और पायलट के विवाद से फिर राजस्थान सरकार पर खतरा

 06 Dec 2020  548

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजनीति में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता. राजस्थान में एकबार फिर सियासी भूचाल देखने को मिल रहा है. सरकार में मतभेद के चार महीने बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर से आशंका जताई है कि उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है। अशोक गहलोत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला। माना जा रहा है कि भाजपा के बहाने गहलोत ने सचिन पायलट पर भी तंज कसा है। अशोक गहलोत ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा एक बार फिर से राज्य में उनकी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। गहलोत ने कहा कि इस साल की शुरुआत में राजनीतिक संकट के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के बागी विधायकों से मुलाकात की थी। गहलोत ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बागी विधायकों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि उन्होंने पांच सरकारों को तो गिरा दिया है और जल्द ही छठी सरकार को भी गिरा देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राजस्थान की सरकार को गिराने की कोशिश की। अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मिलने के बाद विधायकों ने उन्हें बताया कि वे शाह को केंद्र के गृह मंत्री के तौर पर देखकर लज्जित हैं। गहलोत ने कहा कि विधायकों से कहा गया था कि पहले भी पांच सरकारें वे गिरा चुके हैं और यह छठी सरकार होगी, जो गिरेगी। भाजपा इसी तरह साजिशें करती रही है। गहलोत ने कहा कि इस घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस नेता अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला, अविनाश पांडे यहां आकर बैठ गए। इन सभी ने नेताओं को बर्खास्त करने का फैसला किया, तब जाकर सरकार बची। बता दें कि कुछ महीने पहले ही अशोक गहलोत की सरकार गिरते-गिरते बची थी, जब उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने खेमे के विधायकों के साथ बागी हो गए थे। हालांकि बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस नेतृत्व ने किसी तरह पायलट को मना लिया था। माना जा रहा है कि राजस्थान में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, ऐसे में बिना नाम लिए सचिन पायलट पर हमले कई मायने निकाले जा रहे हैं। जाहिर है ऐसे में सरकार पर एकबार फिर खतरा मंडराने लगा है.