केजरीवाल के नज़रबंद पर सवाल

 08 Dec 2020  438

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ देश बंद रखा है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सिंघु बॉर्डर पर केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों  से मिलने के बाद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। हालांकि पुलिस ने पार्टी के दावों को खारिज किया है। केजरीवाल ने सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से सोमवार को मुलाकात की थी। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को नजरबंद कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर, दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिलने के बाद से ही नजरबंद कर दिया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किसी को भी उनके आवास जाने या वहां से किसी को बाहर आने की अनुमति नहीं है। हमारे विधायकों की पिटाई की गई। वहां कई अवरोधक लगाए गए हैं और घरेलू सहायिका को भी घर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। भारद्वाज ने कहा कि हम सब मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की मुख्यमंत्री को छोड़ा जाए। इन सभी दावों को खारिज करते हुए, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह सच नहीं है। मुख्यमंत्री कहीं भी आ या जा सकते हैं। हमने उनके आवास के बाहर अपने सुरक्षा कर्मी तैनात किए हैं। बल्कि वह कल शाम भी बाहर आए थे। लोगों की आवाजाही पर भी कोई रोक नहीं है। भाजपा और आप के सदस्यों के बीच किसी भी संघर्ष को रोकने के लिए हमने एहतियाती तौर पर अपने बल को वहां तैनात किया है। बता दें कि आज किसानों के आंदोलन का 13 वां दिन है. हालांकि आम आदमी पार्टी के आरोप को जिस तरह दिल्ली पुलिस ने खारिज किया है उससे आरोप भी सवालों के घेरे में आ गया है.