कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के काफिले पर हमला

 10 Dec 2020  429

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी द्वारा लगातार आगामी चुनाव के लिए बढ़ी हुई गतिविधियों से तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता में हैं। यहां वह कई राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। इसी दौरान डायमंड हार्बर जाते वक्त जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव किया गया। टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला करने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय की कार पर भी पत्थराव किया गया लेकिन वह बाल-बाल बच गए। इस हमले के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इस हमले में घायल हो गया हूं। पार्टी अध्यक्ष की कार पर भी हमला किया गया। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस की मौजूदगी में गुंडों ने हम पर हमला किया। ऐसा लगा जैसे हम अपने ही देश में नहीं हैं। बता दें कि आज सुबह ही बंगाल भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी नड्डा की सुरक्षा की चिंता करते हुए चिट्ठी लिखी थी। पार्टी ने पश्चिम बंगाल पुलिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे। अब यह खबर आ रही हैं कि गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल पुलिस से भाजपा के आरोपों पर जवाब मांगा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आए दिन भिड़ंत देखने को मिलती रहती है.