अब आराम करना चाहते हैं कमलनाथ

 14 Dec 2020  435

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजनीति में कम ही लोग संन्यास की घोषणा करते हैं. मगर कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ अब तक गए हैं इसलिए इस क्षेत्र से हटना चाहते हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब मैं आराम करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत कुछ हासिल किया, अब आराम करना है। कमलनाथ का यह बयान उनके राजनीतिक संन्यास से जोड़कर देखा जा रहा है। कमलनाथ के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वह अब अपनी राजनीतिक विरासत बेटे नकुलनाथ को सौंप सकते हैं। कमलनाथ कांग्रेस के उन वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने गांधी परिवार की कई पीढ़ियों के साथ काम किया है। कमलनाथ के बयान को लेकर भले कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया न मिली हो, लेकिन भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने टिप्पणी जरूर कर दी। पाराशर ने चुटकी लेते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने राजनीतिक संन्यास की घोषणा कर दी है। अब उन्हें भोपाल में मिला सरकारी आवास लौटा देना चाहिए। बीजेपी नेता अब सलाह देने लगे हैं कि कमलनाथ को अपना सियासी कारोबार समेटकर आराम करना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता के बयान पर मीडिया कर्मियों ने कमलनाथ से रिएक्शन मांगा तो उन्होंने रिटायरमेंट लेने से इनकार करते हुए कहा कि मेरे कहने का मतलब यह था कि जिस दिन छिंदवाड़ा की जनता चाहेगी उस दिन मैं सन्यास लूंगा। बता दें कि कमलनाथ राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के बेहद करीबी रह चुके हैं.