ये कौन अधिकारी है जिसने उछाली खाकी की इज्जत ?

 07 Feb 2017  1645

महाराष्ट्र के आकोला जिले मे होने वाले चुनाव के नामांकन पत्र भरने के दौरान पुलिस सब इंस्पेक्टर विजय सदासिव महल्ले को बुरी तरह से अपमानित करने वाले चुनाव अधिकारी पीए तट्टे का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है ।

[video width="640" height="352" mp4="/uploads/2017/02/VID-20170206-WA0198.mp4"][/video]

पुलिस सब इंस्पेक्टर विजय महल्ले के मुताबिक चुनाव के लिए नामांकन भरने आये उम्मीदवारों और उनके कार्यकर्ताओं की भारी भी गेट पर लगी हुई थी उस दौरान भीड को नियंत्रण करने के लिए ड्यूटी पर तैनात बतौर जिम्मेदार पुलिस अधिकारी उन्होने गेट बंद रखा था और चुनाव निर्णय अधिकारी पीए तट्टे केंद्र मे मौजूद नही थे । गेट पर उपद्रव मचा रही भीड को काबू करने मे जुटे पुलिस अधिकारी को फटकार लगाते हुए चुनाव निर्णय अधिकारी ने न सिर्फ प्रताडित किया बल्की अभद्र भाषा का प्रयोग कर सबके सामने जलील करते हुए पुतिस सब इंस्पेक्टर को "गेट आउट" कहा । इस वीडियो के सच्चाई की जांच की मांग उठने लगी है