ममता पर मुस्लिम मतदाताओं को लेकर ओवैसी ने बोला हमला

 16 Dec 2020  417

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजनीति में अपने सवार्थ के लिए हर दल सामने वाले दल पर हमला करता है ताकि उससे राजनीतिक फायदा मिल सके. भारतीय जनता पार्टी के बाद अब एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जबरदस्त हमला बोला है. असदुद्दीन ओवैसी ने ममता बनर्जी को जवाब देते हुए कहा है कि मुस्लिम वोटर आप की जागीर नहीं हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने ममता बनर्जी को जवाब देते हुए एक ट्वीट का किया है। उन्होंने लिखा है कि अब तक आपने सिर्फ मीर जाफर, सादिक का सामना किया है। आपको वह मुसलमान पसंद नहीं जो खुद सोचते हैं और बोलते हैं। आपने हमारे वोटरों का बिहार में अपमान किया है। बिहार में जिन पार्टियों ने हमें वोट काटने वाला कहा है उनको काफी नुकसान हुआ है। मुस्लिम वोटर तो आपकी भी जागीर नहीं हैं। सांसद व पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा मुझे पैसे से खरीदने वाला कोई इंसान पैदा नहीं हुआ है। ममता बनर्जी जी आपके सारे आरोप निराधार हैं। उन्हें अपने घर के बारे में फिक्र होनी चाहिए। उनकी पार्टी के कई लोग बीजेपी में जाना शुरु कर चुके हैं। इसलिए मेरे ऊपर ऐसे आरोप ना लगाएं। बता दें कि ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी की एक सभा में कहा कि हैदराबाद की एक पार्टी मुसलमानों के वोटों को बांटने आ रही है। बीजेपी उन्हें पैसा देती है और वह वोट काटती है। बिहार के चुनाव में यह साबित हो चुका है। दरअसल ममता बनर्जी  और असदुद्दीन ओवैसी के बीच पहली बार इस तरह का आरोप प्रत्यारोप नहीं हुआ है। इसके पहले भी उनकी बंगाल में राजनीतिक एंट्री पर ममता ने सवालिया निशान लगाया था। बता दें कि पश्चिम बंगाल में आगामी मई माह में चुनाव होने हैं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर चुकी है। ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिहार चुनाव की सफलता के बाद अपनी बंगाल में चुनावी पहल शुरू कर दी है। भाजपा और टीएमसी ने जहां राज्य में 200 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है तो वहीं ओवैसी भी वहां अपनी मजबूती दिखाना चाहते हैं और कम से कम दो दर्जन सीटों पर उम्मीदवार उतार सकते हैं। मगर पश्चिम बंगाल के मुस्लिम मतदाताओं में जितनी पैठ ममता बनर्जी ने बनाई है वहां तक पहुंच पाना ओवैसी के लिए आसान नहीं होगा.