पश्चिम बंगाल में आज बीजेपी का हल्लाबोल

 18 Dec 2020  474

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान के बीच आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हल्लाबोल का आयोजन किया गया है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। अप्रैल-मई के महीने में पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव है लेकिन पार्टी अभी से ही गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में चुनाव में विजय हासिल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसी क्रम में अमित शाह आज शुक्रवार रात को ही दो दिवसीय दौरे के लिए कोलकाता पहुंचेंगे। दो दिनों के दौरान गृह मंत्री अमित शाह एक किसान परिवार के साथ भोजन करने समेत रामकृष्ण मिशन और रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित किये गए विश्वविद्यालय विश्व भारती का भी दौरा करेंगे। अमित शाह के दो दिवसीय दौरे को तृणमूल कांग्रेसमें हो रही उथपथल के लिहाज से भी काफी महत्वपू्र्ण माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक़ मिदनापुर में रैली के दौरान अमित शाह की मौजूदगी में टीएमसी के नेता और हाल में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले सुवेंदु अधिकारी भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। जो टीएमसी के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है और बीजेपी के लिए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सबसे महत्वपूर्ण। गृह मंत्री का दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के दौरान टीएमसी द्वारा जमकर विरोध किया गया था और उनके काफिले पर पथराव भी किया था। जिसके बाद केंद्रीय नेताओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार को जमकर लताड़ लगाई गई थी। प्रदेश बीजेपी की ओर से गुरुवार रात में एक सूचना जारी कर बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार रात लगभग 11:30 बजे कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद न्यूटाउन के वेस्टिन होटल में वे रात्रि विश्राम करेंगे। फिर अगले दिन 19 दिसंबर से उनका दो दिवसीय दौरा शुरू होगा। जिसमें वे मेदिनीपुर व बीरभूम जिले जाएंगे। 19 को शाह मेदनीपुर में एक सभा करेंगे। वो यहां एक किसान के घर में दोपहर का भोजन भी करेंगे। 19 दिसम्बर को सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत वो मिदनापुर में सिधेश्वर काली मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना कर करेंगे। उसके बाद अमित शाह मिदनापुर में ही रामकृष्ण मिशन जाएंगे। उसके बाद आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद अमित शाह मिदनापुर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शरीक होंगे। वहां शाह कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने और उनके हौंसले को ताकत देते हुए चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सम्मेलन के बाद गृह मंत्री एक कार्यकर्ता के घर दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद शाह मिदनापुर में वहां के किसानों के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि इस बीच तृणमूल कांग्रेस से नेताओं का इस्तीफ़ा देना जारी है.