पश्चिम बंगाल में बीजेपी का तूफानी दौरा

 19 Dec 2020  582

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने एड़ीचोटी का ज़ोर लगा रखा है. इससे मुख्यमंत्री  बनर्जी हैरान और परेशान हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिसवीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। वे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री अपने कार्यक्रम के तहत शनिवार को मिदनापुर में किसान सभा करेंगे। इससे पहले आज शाह बीजेपी नेताओं के साथ मिदनापुर में किसान सनातन सिंह के घर भोजन करने पहुंचे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के कद्दवार नेता अमित शाह ने खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि दी साथ ही रामकृष्ण आश्रम में पूजा-अर्चना की। स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद अमित शाह रामकृष्ण मिशन पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की। अमित शाह कोलकाता से मिदनापुर के लिए रवाना हो गए हैं। यहां पर वे सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में अमित शाह की रैली है। जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के कई नेता रैली के दौरान बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस रैली के बाद शाह कोलकाता वापस लौट आएंगे और राज्य के नेताओं के साथ बैठक कर, संगठन का जायजा लेंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में गृह मंत्री अमित शाह के पहुंचने से पहले वहां पर कई जगहों पर 'अमित शाह गो बैक' के पोस्टर लगे हैं। अमित शाह शुक्रवार देर रात दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचे। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर कोलकाता पहुंचने की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, कोलकाता पहुंच गया हूं। मैं गुरुदेव टैगोर, ईश्वरचंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इस श्रद्धेय धरती को प्रणाम करता हूं। बता दें कि शाह शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचे एयरपोर्ट पर अमित शाह के स्वागत के लिए भारी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे। दूसरी तरफ ममता दीदी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थमने का दौर भी जारी है. वहीं बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस में घुटन महसूस करनेवाले करीब सड़ से 12 विधायक और एक सांसद के बीजेपी में शामिल होने की संभावना है.