विरोधी पक्ष के नेताओं की सुरक्षा में कटौती पर बवाल !

 10 Jan 2021  1141
संवाददाता/in24 न्यूज़/ मुंबई
 

      पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील समेत बीजेपी के कई नेताओं की सुरक्षा में कटौती करने का निर्णय महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने लिया है. राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय की बीजेपी ने कड़े शब्दों में निंदा की है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील, बीजेपी के विधायक प्रसाद लाड, आशीष शेलार और बीजेपी सांसद रावसाहेब दानवे की भी सुरक्षा में राज्य सरकार ने कटौती की है. राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है. बीजेपी विधायक राम कदम ने ट्वीट करते हुए सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार बदले की भावना के चलते बीजेपी नेताओं की सुरक्षा में कटौती कर रही है. यदि सुरक्षा में कटौती किए जाने के बाद कुछ ऊंच-नीच हुआ तो इसकी जिम्मेदारी महा विकास आघाड़ी सरकार की होगी. 

        इसके अलावा राम कदम ने महा विकास आघाड़ी सरकार के फैसले पर सवाल करते हुए कहा कि ठाकरे सरकार अब किसकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस और बेटी दिविजा फडणवीस की सुरक्षा में भी कटौती किए जाने की बात सामने आ रही है. इससे पहले अमृता फडणवीस को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन नए आदेश के मुताबिक अब उन्हें एक्स दर्ज की सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, बीजेपी विधायक आशीष शेलार और दीपक केसरकर की भी सुरक्षा में कटौती की गई है.