आसाम दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा

 11 Jan 2021  785

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पश्चिम बंगाल के दौर के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार से दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंच गए हैं। असम दौरे के पहले दिन सोमवार को वे कछार जिला मुख्यालय सिलचर शहर में एक रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही पार्टी के अन्य कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्‌डा रैली के बाद मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल सहित राज्य के पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक में भाग लेने वाले हैं।  रैली के मद्देनजर मुख्यमंत्री सोनोवाल रविवार को ही सिलचर पहुंचे थे। नड्डा का असम दौरा राज्य में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बहुत अहम है। बता दें कि बीजेपी ने 2016 में पहली बार राज्य की सत्ता में वापसी की थी। हाल के स्थानीय चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद भाजपा को अपनी सत्ता को बचाए रखने का भरोसा है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की हालत बेहद कमजोर हो गयी है। साथ ही पिछले दिनों कांग्रेस के कद्दावर नेता व तीन बार लगातार मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई का निधन हो गया था जिसके चलते कांग्रेस की हालत काफी कमजोर हो गयी है।हालांकि विपक्षी दलों ने भाजपा को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम सहित कई मुद्दों पर रक्षात्मक बनने की उम्मीद की है। बता दें कि बीजेपी ने अपनी पार्टी को और मुखर करने के लिए इस तरह का दौरा शुरू किया है.