ममता दीदी के एक और मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा

 22 Jan 2021  807

संवाददाता/in24 न्यूज़.
तृणमूल कांग्रेस में लगातार उथल-पुथल मची हुई है. इस पार्टी में जहां ममता दीदी के खिलाफ असंतोष बढ़ता जा रहा है वहीं इसका लाभ बीजेपी को मिल रहा है, क्योंकी तृणमूल छोड़नेवाले सीधे बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. अब एक और नेता ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर पार्टी को झटका दिया है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका लगा है. एक और कैबिनेट मंत्री ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार के एक और मंत्री के इस्तीफा देने से उनकी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. टीएमसी की ममता बनर्जी सरकार में वन मंत्री राजीब बनर्जी ने आज कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले टीएमसी के 16 विधायक इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी मेंं शामिल हो चुके हैं. बता दें कि शुभेंदु अधिकारी के बाद राजीब बनर्जी तीसरे मंत्री हैं जिन्होंने सरकार से इस्तीफा दिया है. माना जा रहा है कि राजीव बनर्जी भी भारतीय जनता पार्टी में जल्द शामिल हो सकते हैं. राजीव बनर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर अपने इस्तीफा दिया है. उन्होंने सीएम  को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें यह बताते हुए खेद है कि 22 जनवरी 2021 को वह कैबिनेट मंत्री के पद से अपने कार्यालय से अपना इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह अभी आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे, या नहीं. सूत्रों की मानें तो इनका अगला कदम बीजेपी से जुड़ना होगा.