कांग्रेसियों ने फूंका आज़ाद का पुतला

 02 Mar 2021  638

संवाददाता/in24 न्यूज़.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने से गुलाम नबी आज़ाद के खिलाफ कांग्रेस में नाराज़गी बढ़ गई है. बता दें कि जब से जम्मू में जी 23 कांग्रेस नेताओं की रैली हुई तभी से कांग्रेस में कलह बढ़ता जा रहा है। इसी कलह के बीच आज जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुलाम नबी आजाद के खिलाफ जहां नारेबाजी की वहीं आजाद का पुतला भी फूंका। कांग्रेसियों ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें काफी आदर दिया, मगर आज जब उन्हें पार्टी को समर्थन देना चाहिए तो वह भाजपा के साथ दोस्ती निभा रहे हैं। वह यहां डीडीस चुनाव में कैंपेनिंगे के लिए नहीं आए, मगर यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं। उधर, पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आनंद शर्मा पर भाजपा को खुश करने वाला बयान देने का आरोप लगाया है और आनंद शर्मा को खरी-खोटी सुनाई है। अधीर रंजन ने कहा कि मुझे बहुत अजीब लग रहा है कि आनंद शर्मा हमारी पार्टी में रहते हुए किसी और की बात कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से विपक्ष मजबूत होता है। अधीर रंजन ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में आनंद शर्मा को कोई नहीं पहचानता, उनकी बात का कोई मोल नहीं है। यह ठन-ठन गोपाल के बोलने से क्या होगा। अधीर रंजन ने आगे कहा कि आनंद शर्मा ने ट्विटर पर जो लिखा कांग्रेस नेतृत्व की नजर में आने के लिए लिखा और उनकी बात एकदम आधारहीन है। अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को दावा किया था कि वाम-कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष ताकतों का महागठबंधन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों को हराएगा। अधीर रंजन चौधरी का यहां तक कहना है कि हमें पता है कि आनंद शर्मा का बिग बॉस कौन है, वो किसे खुश करना चाहते हैं। उधर, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने जितने भी गठबंधन किए हैं वो किसी अच्छे परफॉर्मेंस, अच्छे रिफॉम्र्स या अच्छी गवर्नेंस के लिए नहीं किए हैं। ये गठबंधन केवल इसलिए किए कि किसी प्रकार गांधी परिवार अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ घरवालों की पार्टी है। बता दें कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस में लगातार कलह देखी जा रही है जो पार्टी के भविष्य के लिए किसी भी सूरत में ठीक नहीं है.