फेसबुक पर लाइव जहर निगलने वाले गोशाला संचालक की मौत

 31 Aug 2021  667

संवाददाता/in24 न्यूज़।
गुंडागर्दी से परेशान होकर जालंधर के लांबड़ा में फेसबुक पर लाइव होकर जहर निगलने वाले गोशाला संचालक धर्मवीर बख्शी की मौत हो गई है। धर्मवीर बख्शी (50) कई साल से गो संचालक के रूप में सेवा कर रहे थे। सोमवार को उन्होंने फेसबुक पर लाइव होकर करतारपुर हलके के कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र चौधरी, सीआईए एक के प्रभारी पुष्प बाली, संजीव काला, गौतम मोहन, श्रीराम काला पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था और फेसबुक पर लाइव होकर जहर पी लिया था। गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सुबह साढ़े सात बजे के करीब उनकी मौत हो गई। धर्मवीर ने फेसबुक पर जहर पीने के पहले आरोप लगाया कि उसको गोशाला और हनुमान मंदिर तोड़ने की धमकी दी जा रही है। जिससे वह दुखी हो चुका है। यह वीडियो सामने आने के बाद जालंधर देहात पुलिस में हड़कंप मच गया था। एसएसपी नवीन सिंगला ने जांच का आदेश दिया था। पीड़ित धर्मवीर के भाई भाजपा नेता मंदीप बख्शी ने कहा कि वह पिछले दस वर्ष से परेशान था। धर्मवीर धम्मा ने फेसबुक लाइव होकर कहा था कि कांग्रेस सरकार में मैं काफी ज्यादा परेशान हूं। पुष्प बाली नाम का एक गुंडा है पुलिस वाला। वह लोगों को बिना शिकायत के परेशान करता है। मेरी मौत के जिम्मेदार विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह, सीआईए स्टाफ वन इंचार्ज पुष्प बाली, संजीव काला, गौतम मोहन और श्रीराम मोहन हैं। मैं इनसे बहुत परेशान हो चुका हूं। बिना किसी शिकायत के चौधरी लोगों को उठवा देता है। दुखी होकर धम्मा ने बोला कि वह गोशाला चलाते हैं, कोई अफीम नहीं बेचते पर पुष्प बाली जब आता है तो चार डंडे मारकर चला जाता है। मैं गो माता को प्यार करता हूं। मैं उन्हें अपनी आंखों से बेघर होते नहीं देख सकता। इस वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मैंने जहर पी लिया है। जय माता दी, आखिरी सलाम। कि इससे पहले भी कई लोग फेसबुक लाइव के ज़रिए आत्महत्या कर चुके हैं।