चंद्रपुर शहर में मनपा की बड़ी लापरवाही, इलाज के अभाव में गाय ने तोड़ा दम

 20 Jan 2022  894
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
महाराष्ट्र (maharashtra) के चंद्रपुर (chandrpur) जिले से मनपा (chandrpur corportion) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में इलाज के अभाव में एक बीमार गाय तड़पती रही, लेकिन उसे मनपा कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई और आखिरकार बीमार गाय ने तड़प-तड़प दम तोड़ दिया। इस घटना से आहत होकर प्यार फाउंडेशन (pyar foundation) के सदस्यों ने मृत गाय के शव को मनपा परिसर में ही रख दिया और मनपा प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि प्यार फाउंडेशन पालतू जानवरों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए काम करती है. जिसके सदस्यों ने बताया कि कथित गाय फ़ूड पॉइजन की वजह से बीमार थी, जब इस बार की जानकारी फाउंडेशन  सदस्यों ने तत्काल इसकी जानकारी मनपा प्रशासन को दी, और बीमार गाय को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की मांग की लेकिन प्यार फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है कि कई बार एम्बुलेंस की मांग करने के बावजूद मनपा प्रशासन की तरफ से उन्होंने कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला और आखिर इलाज के अभाव में गाय ने दम तोड़ दिया। सदस्य का कहना है कि मनपा को इस बारे में कड़े नियम बनाना चाहिए और ऎसी किसी भी घटना पर तत्काल कदम उठाना चाहिए।