आतंकवाद राक्षस की तरह पैर पसार रहा है : सेनाप्रमुख

 09 Jan 2019  1187
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

आतंकवाद आज जिस तरह से पूरी दुनिया पर भयंकर खतरा बनकर मंडरा रहा हैउसे देखते हुए भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि आतंकवाद को देश जब तक सरकारी नीति के तौर पर बढ़ावा देते रहेंगे, तब तक यह मौजूद रहेगा। सेना प्रमुख ने रायसीना डायलॉग में कहा कि आतंकवाद अब कई सिर वाले राक्षस की तरह अपने पैर पसार रहा है। अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया पर जवाब देते हुए जनरल रावत ने कहा कि तालिबान के साथ बातचीत होनी चाहिए, लेकिन यह बिना किसी शर्त के हो। उन्होंने कहा कि आतंकवाद युद्ध का एक नया तरीका बन रहा है। जनरल रावत ने कहा कि सोशल मीडिया कट्टरपंथ के प्रसार का स्रोत बन रहा है, इसलिए इसे नियंत्रित किए जाने की आवश्यकता है। सेनाप्रमुख की सोच से यह समझना मुश्किल नहीं है कि इस आतंकवाद ने किस तरह चिंता पैदा कर दी है.