इस हफ्ते सेकेंड क्लास एसी लोकल आएगी

 25 Feb 2019  1132

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

मुंबई में लोकल के तहत यात्रा करना किसी युद्ध लड़ने से काम नहीं है. ऐसे में लोकल के सेकेंड क्लास के यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि जल्दी ही उनके लिए सेकेण्ड क्लास एसी लोकल आनेवाली है. पश्चिम रेलवे के यात्रियों को बेसब्री से इस लोकल का इंतज़ार था. गौरतलब है कि इसी सप्ताह बहुप्रतीक्षित सेकेंड एसी लोकल मुंबई में आ रही है। जल्द ही इस एसी लोकल का परीक्षण किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि लोकल ट्रेन चेन्नई कारखाने से बाहर आ गई है. मुंबई उपनगरीय सड़क पर लोकल का परीक्षण करने के बाद, रेलवे सुरक्षा आयुक्त की अनुमति प्राप्त की जाएगी। 

ज्ञात हो कि 25 दिसंबर, 2017 को मुंबई में पहला एसी लोकल चलाया गया था। विरार और चर्चगेट के बीच इस लोकल ट्रेन के 12 फेरे हैं। केवल एसी लोकल शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं।