राम मंदिर निर्माण का श्रेय बीजेपी और मोदी को नहीं : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

 04 Aug 2020  1046
संवाददाता/in24 न्यूज़.

राम मुद्दा निर्माण भारतीय जनता पार्टी के लिए भले ही कितना भी महत्त्व रखता हो, पर भूमि पूजन के ऐन पहले स्वामी का ऐसा बयान आया है जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती  मंदिर का श्रेय न बीजेपी को देना चाहते हैं न पीएम मोदी को. बता दें कि पांच अगस्त को भूमि पूजन है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। भूमि पूजन की पहली ईंट नरेंद्र मोदी के हाथों ही रखी जाएगी, यह तय हो चुका है। हालांकि कुछ लोगों को इस निर्णय पर आपत्ति हो रही है। भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने और पहली ईंट रखने को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पहले ही ऐतराज जता दिया है। इसके बाद अब शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने पर सवाल खड़े किए हैं। यही नहीं, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने तो श्रीराम मंदिर निर्माण का श्रेय भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद को देने पर भी ऐतराज जताया। उनके मुताबिक बीजेपी और वीएचपी को राम मंदिर निर्माण का श्रेय नहीं दिया जाना चाहिए।